विक्रम संवत 2082 में चार ग्रहण आकाश मंडल में दृश्य होगे l निम्नलिखित चारों ग्रहण कर रहे हैं :-
1. खग्रास चन्द्र ग्रहण 7/8 सितम्बर 2025 ई . 2. आंशिक सूर्य ग्रहण 21/22 सितम्बर 2025 ई . 3.कंकण सूर्य ग्रहण ( 17 फरवरी 2026 ई .)। 4. खग्रास चन्द्र ग्रहण ( मार्च 3, 2025 ई .)। खग्रास चन्द्र ग्रहण भारत वर्ष में दिखाई देंगे l दोनों सूर्य ग्रहण भारत वर्ष में दिखाई नहीं देगे l।
सितम्बर 7/8 , 2025 को खग्रास चन्द्र ग्रहण
खग्रास चन्द्र ग्रहण भाद्रपद मास में पूर्णिमा तिथि, रविवार, तदनुसार 7/8 सितम्बर 2025 ई . को भारत वर्ष में 7 सितम्बर 2025 ई . की रात्रि 9 बजकर 57 मिनट पर खग्रास चन्द्र ग्रहण शुरू होगा और सारे भारत वर्ष में चन्द्र उदय सायं काल 6 बजकर 57 मिनट पर हो चुका होगा l उसके बाद रात्रि 9 बजकर 57 मिनट खग्रास चन्द्र ग्रहण प्रारम्भ हो जाएगा और रात्रि में 1 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा l भारत वर्ष के सभी शहरों और गांवों में यह ग्रहण दिखाई देगा l प्रारम्भ से मोक्ष रूप में दिखाई देगा l इस चन्द्र ग्रहण और चन्द्र बिम्ब पश्चिम -दक्षिण की ग्रसित होकर उत्तर -पूर्व की ओर से मुक्त होता हुआ दिखाई देगा l विश्व में किन किन स्थानों दिखाई देगा यह यूरोप, एशिया, आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, पश्चिमी - उत्तर - पूर्वी अमेरिका में दिखाई देगा l पेसिफिक, अटलांटिक, अंटार्कटिका एवं हिन्द महासागर में खग्रास चन्द्र ग्रहण दिखाई देगा और भारत में चन्द्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा l इसके साथ साथ ही यह चन्द्र ग्रहण म्यांमार, चीन, नाईजिरिया, थाईलैण्ड, इंडोनेशिया, जर्मनी, रसिया, उत्तरकोरिया, इटली , बंगलादेश, हंगरी, फिलीपींस, ग्रीस, सिंगापुर, रोमानिया, जापान, फ्रांस, स्पेन और भारत वर्ष में अधिकतर भागों में दिखाई देगा l भारत वर्ष के सभी शहरों/ गांवों में यह खग्रास चन्द्र ग्रहण दिखाई देगा l ब्राजील के पूर्वी क्षेत्रों में दिखाई देगा l
खग्रास चन्द्र ग्रहण के स्पर्शादि समय भारतीय मानक समय इस प्रकार हैं l
घंटा. मिनट सैंकड
ग्रहण स्पर्श: 21 - 57. - 09
खग्रास प्रारम्भ: 23. -00 -48
ग्रहण मध्य : 23. - 41 -47
खग्रास समाप्त : 01. -22. -51
चन्द्र ग्रहण समाप्त : 01- 26 -31
पर्व काल: 3 घण्टे 29 मिनट
परम ग्रास मान 1.362







