Friday, August 29, 2025

21 /22 सितंबर को 2025 सूर्य ग्रहण लगेगा मध्य रात्रि 23 बजे से 22 सितम्बर 2025 को सुबह 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगा


                       यह ग्रहण भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष अमावस्या , दिन रविवार 21 /22 सितंबर को 2025 सूर्य ग्रहण लगेगा मध्य रात्रि 23 बजे से 22 सितम्बर 2025 को सुबह 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगा l यह सूर्य ग्रहण भारत वर्ष में दिखाई नहीं देगा l विश्व के कई देशों में आंशिक रूप दिखाई देगा l यह दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका,  पेसिफिक, अटलांटिक,  अंटार्कटिका हिन्द महासागर में आंशिक रूप से सूर्य ग्रहण दिखाई देगा l चिल्ली, अर्जेंटीना, मलावी और दक्षिण जॉर्जिया, नामीबिया, नार्वे, फ्रांस, जिम्बाब्वे, मॉरिशस, तंजानिया आदि देशों भी दिखाई देगा l भारत वर्ष में सूर्य ग्रहण अदृश्य रहेगा l🌞

                    
सूर्य, चंद्रमा और बुध कन्या राशि में स्थित हैं और कन्या राशि पर शनि की दृष्टि हैं l सूर्य, चंद्रमा पर शनि की दृष्टि हैं l राजा को कष्ट उठाना पड़ सकता हैं l मंगल और शनि षडाष्टक योग बना रहे हैं l समाज में मानसिक अशांति बनी रहेगी l आन्तरिक अशांति, उग्रवादी घटनाओं, भूकम्प,लैंडस्लाइड, अनावृटी प्राकृतिक प्रकोप का कारण बनेगा l शनि की दृष्टि मीन राशि पर है और शनि बृहस्पति पर है जो कि देश राजनैतिक दलों चिन्ता मनमुटाव दिखाई देगा l सूर्य की मकर राशि पर, मीन राशि और वृष राशि पर है l कन्या और मीन राशि पर कष्ट उठाना पड़ सकता है l
सूर्य और चंद्रमा दोनों ही उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के तीसरे चरण में हैं l उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्य है l सूर्य और चन्द्र ग्रहण 15 दिनों में पड़ रहे हैं और शास्त्रों में यह शुभ नहीं माना जाता हैं l ग्रहण का प्रभाव दिखाई देता हैं l तीन दिन पहले और तीन दिनों तक कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए l ग्रहण का से पहले और सात दिनों तक उत्पात और भूकम्प,  लैंडस्लाइड घटनाएं घटती होती हैं l  6 महीनों तक को शुभ कार्य करना अच्छा नहीं होता हैं lराशियों के अनुसार ग्रहण के प्रभाव

काल पुरुष की कुंडली में बारह भाव होते हैं। यदि ग्रहण मेष, कर्क, तुला और मकर राशियों में हो, तो इसका प्रभाव शीघ्र ही समाप्त हो जाता है। जबकि ग्रहण स्थिर राशियों, जैसे वृषभ, सिंह, वृश्चिक या कुंभ, में घटित होता है, इसका दुष्प्रभाव लंबे समय तक रहता है। द्विस्वभाव राशियों, जैसे मिथुन, कन्या, धनु और मीन, में घटित होने वाले ग्रहण का दुष्प्रभाव रुक-रुक कर दिखाई देता है।   सूर्य ग्रहण  कन्या राशि  में घटित होने वाला है l सूर्य और चन्द्र में कन्या राशि में स्थित हैं l यह द्विस्वभाव राशि हैं  l   सूर्य और शनि का समसप्तक योग बना रहे हैं l मंगल और शनि का षडष्टक योग बना रहे हैं जो कि प्राकृतिक प्रकोप भूकम्प लैंडस्लाइड चट्टानों घटनाओं से घटनाओं घटती होने वाली हैं l पर्वतीय प्रदेश वासियों  और वैश्य, व्यापारी वर्ग, और शूद्र जाति के लोगों के अशुभ फल देने वाला है l  रविवार को घटित होने वाला है l राजनेता के कष्ट उठाना पड़ सकता हैं l उग्रवाद घटनाओं और देश में आंतरिक कलह को दर्शाता हैं l किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को पद रिक्त करना पड़ सकता हैं l अशांति बनी रहेगी l 
1. मेष राशि:- मेष राशि वालों के लिए शुभ फलदायी रहेगा। सुख-सुविधाएँ प्राप्त होंगी। धन प्राप्ति के योग हैं।   छठे भाव में सूर्य ग्रहण लग रहा हैं l धन लाभ होगा और मित्रों और रिश्तेदारों से संबंध बिगड़ सकते हैं और नया मित्रों से बन संपर्क हो जाए l मानसिक तनाव होने की संभावना है l स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ी हो सकती हैं l  मौसी और मामा पक्ष के अच्छा नहीं है l दुश्मनों से सावधानी बरतने आवश्यकता है l  
 2.वृष राशि:- वृष राशि वालों के पंचम भाव में सूर्य ग्रहण घटती होने वाला है l संतान पक्ष से परेशानी दिखाई दे रही है l घर परिवार में सुख और शांति रहेगी  l व्यापार वाणिज्य और अन्य कारोबार में लाभ होगा और कभी कभी कोई बाधा आ सकती हैं l आपका खर्चों में वृद्धि होगी l सोच विचार करें कार्य करने से आपको लाभ होगा l प्रेम सम्बन्ध में सावधानी बरतने आवश्यकता है और मन मुटाव हो सकता है l।   
  3.  मिथुन राशि:- मिथुन राशि वालों के चौथ भाव में सूर्य ग्रहण घटती होने वाला है l सरकार कार्यों में बाधा आ सकती हैं   l घर परिवार में सुख और शांति बनाएं रखें l संपत्ति वादविवाद हो सकता है l कोई आपका अपमान की संभावना है और ध्यान रखना चाहिए l।   
   4.    कर्क राशि:-  कर्क राशि वालों के तीसरे भाव में सूर्य ग्रहण घटती होने वाला है l बीमारी से बचने की आवश्यकता है l घर परिवार में सुख और शांति रहेगी l व्यापार वर्ग को साझेदारी से मतभेद होने पर घाटा होने की संभावना है l कार्य क्षेत्र में उतार चढ़ावा दिखाई दे रहे है l पड़ोसियों से अपने सम्बन्ध अच्छे बना किसी व्यक्ति की अवेहलना मत करें नहीं कष्ट  उठाना पड़ सकता हैं l भगवान श्री शिव जी प्रार्थना करे और पूजा पाठ करना चाहिए l।       
   5. सिंह राशि :- सिंह राशि वालों  जातकों के  दूसरे भाव में सूर्य ग्रहण घटती होने वाला है धन लाभ होगा ध्यान रखना आवश्यक है कि सूर्यआपकी राशि के स्वामी हैं और राजा कष्ट में होने से परिवार में सुख और शांति बनाएं रखें और बच्चों की शिक्षा क्षेत्र में उतार चढ़ावा दिखाई दे रहा  है।  ईश्वर सब अच्छा करेगा। घर परिवार में सुख और शांति रहेगी l व्यापार वर्ग को साझेदारी से बचाने की जरूरत है और चोरी होना, घाटा होने की संभावना है l विचारों में मतभेद हो सकता हैं और इस बात को लेकर वादविवाद भी हो सकता हैं l हर सोमवार शिव मंदिर में जाना चाहिए और कच्चे दूध में काले तिल से शिव जी पूजा करने से लाभ होगा l         
6. कन्या राशि:-  कन्या राशि वालोंकन्या राशि:-  कन्या राशि वालों जातकों को सुख और शांति बनाएं रखें और आपकी राशि के स्वामी बुध बुद्धि से कार्य करने से हैं l धन लाभ होगा और नए कारोबार करने का अवसर मिलेगा l शत्रुओं पक्ष से परेशानी मिलेगी और घर परिवार में सुख और शांति बनाएं रखें l लेकिन कभी कभी पैतृक संपत्ति पाने में सहायता मिलेगी l ऋण लेने से बचने चाहिए l स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ी हो सकती है l

 7. तुला राशि:- इस राशि के जातकों को सोच-समझकर काम लेना होगा। समय के अनुसार ईश्वर का ध्यान करें। सन्तान पक्ष से खुशी मिलेगी और घर परिवार में सुख और शांति रहेगी l  मानसिक तनाव होने वाला है और इस समय ध्यान रखना चाहिए l स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ी रहेगी और अचानक से खर्चों में वृद्धि होगी और परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l जीवनसाथी को सम्बन्ध अच्छे रहेंगे l लाभ कम हो सकता है l।           
8.   वृश्चिक राशि:- वृश्चिक राशि वालों जातकों स्वास्थ्य में गड़बड़ी रहेगी l आपके घर परिवार में सुख कम होने वाला है अशांति बन सकती हैं और हमेशा शिव जी प्रार्थना करे कि आप सभी व्यक्तियों को मनोबल बढ़ाने में मदद करता है l आय और व्यय समान है l रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा l सम्पत्ति वादविवाद सुलझे, राजपक्ष से लाभ होगा l 
9.धनु राशि:- धनु राशि वालों जातकों स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और जीवनसाथी से सुख मिलेगा l  राजनेता, परिवार के प्रसिद्ध सदस्यों के समय अच्छे  रहेंगे। धन लाभ होगा और कारोबार में उन्नति होगी l सन्तान पक्ष शुभ है l भाई बंधुओं से कष्ट उठाना पड़ सकता हैं l शनि देव की पूजा करने से शांति रहेगी l

 10. मकर राशि:- इस राशि के जातकों को घर-बाहर पूरी बातचीत सोच-समझकर करनी चाहिए, सुख और शांति रहेगी l व्यापार में प्रगति हो l धन हानि उठानी पड़ सकती हैं l रिश्तेदारों और बंधुओं से परेशानी हो सकती है l जीवन साथी से सहयोग मिलेगा l

11. कुम्भ राशि:- इस राशि के जातकों के लिए समय अच्छा है। स्वास्थ्य कमज़ोर, मानसिक तनाव, सन्तान पक्ष शुभ है l आय कम और खर्चों में अधिकता बनी रहेगी l व्यापार में उन्नति होगी और स्त्री पक्ष से खुशी मिलेगी l      
     12. मीन राशि:- शनि देव की साढ़ेसाती चल रही हैं l स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ी हो सकती हैं l घर परिवार में सुख और शांति रहेगी और धन लाभ होगा और खर्चों में कमी आ जाएगी l संतान पक्ष से खुशी मिलेगी l जीवन साथी से प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे l मित्रों और रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा l शनि देव दान करें l

No comments:

Post a Comment

21 /22 सितंबर को 2025 सूर्य ग्रहण लगेगा मध्य रात्रि 23 बजे से 22 सितम्बर 2025 को सुबह 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगा

                       यह ग्रहण भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष अमावस्या , दिन रविवार 21 /22 सितंबर को 2025 सूर्य ग्रहण लगेगा मध्य रात्रि 23 बजे से 2...